नया साल मुबारक़ हो...


पिछले साल मानो जैसे कल ही की बात है,
फ़िर एक नए दौर की एक नयी शुरुआत है। 
गिले-शिक़्वे सब भूलकर अपने,
बुनने लगे फिर हम कुछ सपने।
उस वक़्त को अच्छा करने को
बुरे देखे हमने जो भी हालात हैं। 

कुछ न पाकर भी एक फ़क़ीर होता है मालामाल जिस तरह। 
हँस्ते-खेलते बीत गया पिछला साल भी ठीक उसी तरह...।।
----------

उस सफ़र-ऐ-दौर में भी,
हमसे टकराये कुछ ऐसे हमसफ़र।
कुछ बातें जिनकी रह गयी,
होठों में हमारी एक मुस्कान बनकर। 
कुछ यादें जिनकी कर गयी,
हमारी दिलों में एक छोटा सा घर। 
सताएंगी हमें सदा उनकी कमी,
भीड़ में कहीं एक तन्हाई बनकर।

वापस नहीं आता है लौटकर बीता हुआ कल जिस तरह,
रह-गुज़र में बीत गया पिछला साल भी ठीक उसी तरह...।।
----------

यूँ तो ये ज़िन्दगी एक सुलझी हुई जंग है,
हर जंग की होती अपनी एक मियाद है। 
ज़िन्दगी में हमारा मक़सद ही,
हमारे जीने की एक बुनियाद है। 
ये हौंसला सदा बना रहे,
खुदा से मेरी यही फ़रियाद है। 

ख़ुदा की बनाई इस क़ुदरत में होता है कमाल जिस तरह,
उसकी रहमत में बीतेगा ये साल भी ठीक उसी तरह...।। 
---

""Wish you a very Happy New Year,
Stay ever blessed with kind grace of God.
Have a great blast, enjoy & fun
with family, friends & everyone...""